रायपुर( खबरगली) रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे नितिन अग्रवाल से 58 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि फेडरल बैंक, जीई रोड शाखा के अधिकारियों ने बिना उनकी अनुमति के उनके बैंक खाते से लाखों रुपए दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए। घटना की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
- Today is: