नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटक, सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Tourists from Chhattisgarh stranded in Nepal, CM instructs officials for their safe return big news latest news hindi News khabargali

रायपुर (खबरगली) नेपाल में मौजूद छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तत्काल संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इन पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने X पर पोस्ट करते हुए यह बताया है कि भारत सरकार के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क साधा जा रहा है और सभी पर्यटकों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस कठिन परिस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार अपने प्रत्येक नागरिक की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब नेपाल में मौजूद छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की स्थिति को लेकर परिजनों में चिंता बनी हुई है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि हर संभव मदद और समन्वय कर उन्हें सुरक्षित स्वदेश लौटाया जाएगा।

Category