रायपुर रचेगा इतिहास: 15 जनवरी को एक साथ गूँजेंगे 5 लाख स्वर, सामूहिक वंदे मातरम् गान का बनेगा रिकॉर्ड

Raipur to make history, 500,000 voices will resonate together on January 15th, setting a record for a mass rendition of Vande Mataram, marking the 150th anniversary of Vande Mataram: The national song will be sung simultaneously in 3000 educational institutions of Raipur Lok Sabha constituency, flower petals will be showered from a helicopter, MP Brijmohan Agrawal, Chhattisgarh, Khabargali

वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगाँठ: रायपुर लोकसभा के 3000 शिक्षण संस्थानों में एक साथ होगा राष्ट्रगीत का शंखनाद, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

रायपुर (खबरगली) आगामी 15 जनवरी रायपुर के लिए ऐतिहासिक होने जा रही है। राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगाँठ के गौरवशाली अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ, एक ही समय पर सामूहिक गान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

दोपहर 12:55 बजे थमेगी रायपुर की रफ्तार, गूँजेगा राष्ट्रगीत

रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य केंद्र राजधानी का सुभाष स्टेडियम होगा, जहाँ 20 हजार से अधिक युवा एकत्र होकर राष्ट्रभक्ति का जयघोष करेंगे। इस गौरवमयी पल के दौरान आसमान से हेलीकॉप्टर द्वारा फूलों की वर्षा की जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देशभक्ति का उत्सव मनाया जाएगा।

तैयारियों को लेकर सांसद ने ली बैठक

इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोजन की भव्यता और व्यवस्था में कोई कमी न रहे। सांसद अग्रवाल ने कहा, "यह आयोजन न केवल इतिहास रचेगा, बल्कि नई पीढ़ी में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना को और भी अधिक प्रज्वलित करेगा।"

देश का पहला लोकसभा क्षेत्र जहाँ बनेगा यह रिकॉर्ड

कार्यक्रम के संयोजक श्री दानसिंह देवांगन ने जानकारी दी कि रायपुर देश का पहला ऐसा लोकसभा क्षेत्र बनने जा रहा है, जहाँ इतनी विशाल संख्या में युवा एक साथ वंदे मातरम् गाएंगे।

कार्यक्रम की कुछ प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं

  • शिक्षा और जागरूकता: सभी 3000+ संस्थानों में विद्यार्थियों को वंदे मातरम् का हिंदी अर्थ वितरित किया जाएगा।
  • व्याख्यान: छात्र 'स्वतंत्रता संग्राम में वंदे मातरम् का योगदान' विषय पर अपनी बात रखेंगे।
  • सांस्कृतिक प्रस्तुति: देशभक्ति गीतों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियाँ मुख्य आकर्षण होंगी।

बैठक में ये उपस्थित रहे

बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, निजी विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष वी के गोयल, पंडित रविशंकर विवि के कुलसचिव एस के पटेल, कुलसचिव तकनीकी विवि के कुलसचिव दिनेश सिन्हा,आयुष विवि के कुलसचिव, एडिशनल डायरेक्टर एविएशन सूरज कुमार साहू, डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ ए एस कन्नौजे एडिशनल कमिश्नर नगर निगम मनोज पांडेय, एनसीसी से स्क्वाड्रन लीडर एम जोरार,जिला स्कूल शिक्षा विभाग के सहायक संचालक एम मिंज, एनटीपीसी के डीजीएम कम्युनिकेशन सहदेव सेठी, डॉ लुकेश्वर सिंह गजपाल, प्रोग्राम कोआर्डिनेशन एनएसएस रायपुर, मृत्युंजय शुक्ला सचिव स्काउड गाइड , प्रवेश जोशी जिला खेल अधिकारी, श्रीकांत चितले कृषि विवि, लक्ष्मी सिंह जवाहर नवोदय विद्यालय माना उपस्थित थे।

Category