रक्षा मंत्री ने जारी की कोरोना की 'पहली दवा' 2DG, मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता करेगी कम

2DG drug khabargali

नई दिल्ली(khabargali)। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की कोविड रोधी दवा 2-डीजी 17 मई से मरीजों के लिए उपलब्ध होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस दवा की पहली खेप लॉन्च की. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे.

इससे पहलेे रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि कोविड-19 के मध्यम लक्षण वाले तथा गंभीर लक्षण वाले मरीजों पर इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.

भारतीय औषधि महानियंत्रक ने इस दवा को कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी. इस दवा को डॉ रेड्डी लेबोरेटरी की मदद से तैयार किया गया है.

रक्षा मंत्रालय ने 8 मई को कहा था कि यह दवा कोरोना के सामान्य से गंभीर मरीजों को दी जा सकती है. 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज दवा मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद करेगी और ऑक्सीजन पर निर्भरता को कम करेगी. ये दवाई सैशे में उपलब्ध होगी. मरीजों को इसे पानी में घोलकर पिना होगा.

क्लीनिक्ल-ट्रायल के दौरान भी जिन कोरोना मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी RT-PCR रिपोर्ट जल्द निगेटिव आई है. दवा सीधा वायरस से प्रभावित सेल्स में जाकर जम जाती है और वायरस सिंथेसिस व एनर्जी प्रोडक्शन को रोककर वायरस को बढ़ने से रोक देती है.