रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: रायपुर पहुंचे इन क्रिकेट खिलाड़ियों की आई कोरोना रिपोर्ट..

Road Safety World Series, Sri Lanka Team, England, West Indies, Bangladesh, South Africa, Parsada Stadium, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, Yuvraj Singh, Naman Ojha, Irfan Pathan, Zaheer Khan, Pragyan Ojha, Munaf Patel, Manpreet Gony, Raipur, Chhattisgarh  , News, khabargali

रायपुर (khabargali) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने आए क्रिकेट खिलाड़ी एवं टीम सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आ गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका टीम के 15 प्लेयर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन सभी खिलाड़ियों का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचते ही कोरोना सैंपल लिया गया था. बता दें कि ये सभी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने रायपुर पहुंचे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत की बात है कि सभी प्लेयर का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के प्रोटोकाल में स्पष्ट साफ किया गया है कि जिन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव होगा वो मैच नहीं खेल सकते. पांच मार्च से भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ होगा. सचिन के अलावा वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह रायपुर पहुंच चुके है. खास बात यह है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते सभी क्रिकेटर पीपीई किट पहनकर होटल पहुंचे. बता दें कि 65 हजार क्षमता वाले परसदा स्टेडियम में 6 टीम हिस्सा लेंगी. जिनमें श्रीलंका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल हैं. मैच देखने के लिए आप बुक माई शो में कर सकते हैं टिकट की बुकिंग.

इन खिलाड़ियों का लिया गया था सैंपल

उपुल थरंगा, चमारा सिलवा, चिंथका जयसिंघे, थिरन थुशारा मिरांडु, धम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, कौशल्या वीरत्ने, तिलकरत्न दिलशान, अजंता मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, रसल अर्नोल्ड, फरवीज महरूफ, सनथ जयसूर्या, दुलंजना हेथिथरिगे, शलिथ मलिंडा

21 मार्च को होगा फाइनल

भारत का पहला मैच 5 मार्च को बांग्लादेश के साथ होगा. दूसरा मैच 9 और तीसरा मैच 13 मार्च को होगा. वहीं सेमीफाइनल 17 और 19 मार्च को होगा. फाइनल मैच 21 मार्च को खेले जाएंगे.

भारत के ये दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे मैच

भारतीय टीम की तरफ से सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, नमन ओझा, इरफान पठान, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 मार्च को बांग्लादेश के साथ खेलेगी.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैच का समय सारिणी

Road Safety World Series, Sri Lanka Team, England, West Indies, Bangladesh, South Africa, Parsada Stadium, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag, Yuvraj Singh, Naman Ojha, Irfan Pathan, Zaheer Khan, Pragyan Ojha, Munaf Patel, Manpreet Gony, Raipur, Chhattisgarh  , News, khabargali

 

Category