सैंड आर्टिस्ट हेमचंद ने एथलीट मिल्खा सिंग को ऐसी श्रद्धांजलि दी कि आप देखते रह जायेंगे

Sudarshan Patnaik of Chhattisgarh, Sand Art, Famous, Sand Artist, Hemchand Sahu, Great Indian Athlete Milkha Singh, Classical Artwork, Tribute, First, Khabargali

EXCLUSICE @ ख़बरगली

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के सुदर्शन पटनायक और अपनी रेत कला से प्रसिद्ध हो रहे हेमचंद साहू ने महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंग को अपनी कालजयी कलाकृति से श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सबसे पहले ख़बरगली को अपनी रचना को साझा करते हुए कहा कि मिल्खा जी आज हमारे बीच नहीं रहे जो कि देश के लिए हवा की तरह उड़ने वाले महान खिलाड़ी और युवाओं के लिए हमेशा एक प्रेरणादायी बने रहेंगे, उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।

तश्वीर गवाह है कि सैंड आर्टिस्ट हेमचंद ने रेत के माध्यम से ऐसी कला प्रस्तुति दी कि स्वर्गीय मिल्खा सिंग को मानो जीवंत कर दिया है।