शहर के चारों कोनों में बनेगें फायर सब स्टेशन, निगम बना रहा है प्रस्ताव

Fire sub-stations will be built in all four corners of the city, the corporation is making a proposal, Raipur Municipal Corporation city, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर नगर निगम शहर के चारों कोनों में फायर सब स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है इसके लिए जगह की तलाश शुरू कर दी गई है। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा है कि शहर के हर कोने में फायर सब स्टेशन होना जरूरी है। जिससे आगजनी की घटना के समय फायर ब्रिग्रेड की गाडिय़ां तत्काल मौके पर पहुंच सके और आगजनी पर तत्काल काबू पाया जा सके। कर्मिशियल क्षेत्रों और हाई राइस बिल्डिंगों के मुताबिक भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को रखने सब स्टेशन की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के चारों कोनों में सब स्टेशन की जगह तत्काल तलाश की जाए। इसके बाद स्टेशन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए कुछ जगह पहले से चिन्हित हैं। जिस पर श्री मिश्रा ने तत्काल काम करने के निर्देश दिए।

Category