
मुंबई (खबरगली) मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) करने के बाद ब्रिटेन शिक्षा, रक्षा, तकनीकी, सप्लाई चेन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में भी भारत से सहयोग बढ़ाएगा। इस सहयोग के तहत नौ ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के कैंपस भारत में खोले जाएंगे, वहीं ब्रिटेन भारत को लाइट मल्टीरोल मिसाइलें भी उपलब्ध करवाएगा। अपने पहले दौरे पर भारत आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की पीएम मोदी से मुलाकात और विभिन्न कार्यक्रमों में इस संबंध में दोनों देशों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
विभिन्न क्षेत्रों के करीब 125 प्रतिनिधियों के साथ भारत आए स्टार्मर ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। द्विपक्षीय वार्ता के अलावा दोनों नेता कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। मुलाकात के बाद मोदी ने कहा कि मैंने स्टार्मर के साथ भविष्य में दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों और आर्थिक संबंधों पर चर्चा की। व्यापार समझौता युवाओं, उद्योगों व उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेगा। हमारी बातचीत में टेक्नोलॉजी, डिफेंस, एआई और रिन्यूएबल एनर्जी के मुद्दे शामिल थे।
हम ब्रिटेन के साथ शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को और आगे बढ़ाते रहेंगे। मोदी ने कहा कि आज भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय व्यापार 56 अरब डॉलर है। मुझे विश्वास है कि इसे दोगुना करने का लक्ष्य 2030 की निर्धारित समयसीमा से पहले हासिल कर लिया जाएगा। स्टार्मर ने भारत और ब्रिटेन के उद्योग जगत के दिग्गजों से यह जानना चाहा कि दोनों देशों की सरकारें अवसरों का लाभ उठाने से रोकने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए क्या कर सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को यूएन में उचित स्थान मिलना चहिए।
भारत-यूके कनेक्टिविटी और इनोवेशन सेंटर की स्थापना
एआई के लिए भारत-यूके के ज्वाइंट सेंटर की स्थापना
यूके-भारत क्रिटिकल मिनरल्स सप्लाई चेन ऑब्जर्वेटरी फेज-टू
ग्रीन टेक्नोलॉजी व सप्लाई चेन के लिए क्रिटिकल मिनरल्स गिल्ड
मोदी ने कहा, खालिस्तानियों पर कार्रवाई हो
मोदी ने स्टार्मर के सामने ब्रिटेन में खालिस्तानी गतिविधियों का मुद्दा उठाते हुए ऐसे तत्त्वों के खिलाफ कार्रवाई को कहा। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक समाजों में कट्टरपंथ और हिंसक उग्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है।
ब्रिटेन देगा एलएमएम मिसाइल, 46.80 करोड़ डॉलर का समझौता
भारत और ब्रिटेन ने 46.80 करोड़ डॉलर के रक्षा खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत तहत भारतीय सेना को ब्रिटेन निर्मित लाइट मल्टीरोल मिसाइलें (एलएमएम) मिसाइलें देगा। सतह से हवा में मार करने वाली एलएमएम ड्रोन और बख्तरबंद वाहनों सहित विभिन्न प्रकार के सैन्य प्लेटफार्मों पर हमला कर सकती हैं।
यहां खुलेंगे नौ विश्वविद्यालयों के कैंपस
क्वीन्स, कोवेंट्री, ब्रिस्टल और सरे यूनिवर्सिटी- गिफ्ट सिटी, गांधीनगर गुजरात
यॉर्क और एबरडीन विश्वविद्यालय- मुंबई
लिवरपूल और लैंकेस्टर विश्वविद्यालय- बेंगलूरु
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय- दिल्ली और गुरुग्राम
- Log in to post comments