सीएम भूपेश ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन को लेकर कही यह बात

Chief Minister Bhupesh Baghel, Lockdown, Social Distancing, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन को लेकर मीडिया से बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे गरीबों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. कोरोना को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. इसके लिए मॉस्क का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. महासमुंद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि लॉकडाउन से सिर्फ और सिर्फ गरीबों को नुकसान होता है, व्यापारियों को नुकसान होता है, और आम लोगों को आर्थिक परेशानी होती है, इसलिए अगर हम कोरोना के नियम का पालन करें तो लॉकडाउन से बचा जा सकता है.

सीएम ने आम जनता से अपील की

मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें. अगर हम मास्क लगाएंगे तो कोरोना उतनी बड़ी बीमारी नहीं है कि उससे बचा नहीं जा सकता है. मास्क लगाएं, हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तो कोरोना से बचाव हो सकता है.

Category