सुप्रसिद्ध गायक प्रेम आनंद चौहान का निधन, गाया था छत्तीसगढ़ी गाना हमर अचानकपुर गांव

Renowned singer Prem Anand Chauhan passes away; sang Chhattisgarhi song Hamar Achanakpur Gaon hindi News Chhattisgarh News cg big news khabargali

रायपुर (खबरगली)  सुप्रसिद्ध गायक प्रेम आनंद चौहान का निधन हो गया है, उनके निधन पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने शोक जताते हुए कहा, सुना होगे हमर अचानकपुर गांव, संगवारी दुनिया तोर बिना कहा मेर होथे अचानकपुर गांव....से छत्तीसगढ़ के घर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मुंगेली जिले के सुप्रसिद्ध गायक प्रेम आनंद चौहान जी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। 

उनके जाने से मेरे समेत प्रदेश के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर है। आज वे हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके मधुर गीत सदैव लोगों के हृदय में गूंजते रहेंगे।भावपूर्ण श्रद्धांजलि देव सागर ने जताया दुःख हमारे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक स्वर्गीय श्री प्रेम आनंद चौहान जी का आज आकस्मिक निधन हो गया। 
उनकी अनमोल आवाज़ और कला हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उन्हें अपने चरणों में उच्च स्थान दें। 


 

Category