सुर साधना ने ‘अब के बरस..’ में दी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

Sur Sadhana Musical Group, Raipur, Priyanka Friends Social Welfare Society, Patriotic Songs, Sahil Pathak, Virendra Rai, Mahendra Sahu, Manisha Natal, Anurag Thakur, Mahendra Sahu, ‘Suresh Vaishnav Rahi’, Pankaj Rathore, Neeraj Pandey, Mo.  Shakeel Ahmed, Shailendra Sikarwar, Pinky Sahu, Roshni Tripathi, Golden Sahu, Raj Verma, Narayan Sahu, Amrutansh Srivastava, Khabargali

सामाजिक संस्था प्रियंका फ्रेण्ड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया

Image removed.

रायपुर (khabargalu) सुर साधना म्यूजिकल ग्रुप, रायपुर के कलाकारों ने 26 जनवरी की शाम नगर निगम गार्डन के सामने देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम ‘अब के बरस..’ की यादगार प्रस्तुति दी. इसे फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया गया, जिसे हजारों की संख्या में लोगों ने देखा और लाइक, कमेंट्स और शेयर भी किया. आयोजन की सफलता ऐसे दिखी कि देररात गार्डन में बड़ी संख्या में दर्शक प्रस्तुतियों पर झूमते, नाचते और तालियां बजाते नजर आए. कार्यक्रम की शुरूआत हुई मां सरस्वती और मां भारती की पूजा - अर्चना कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ से इसके पश्चात, राष्ट्र गान जन गण मन अधिनायक.. को नन्ही कलाकार तुशिका पाठक ने प्रस्तुत किया. सुर साधना म्यूजिकल ग्रुप, रायपुर के संचालक साहिल पाठक ने ख़बरगली को बताया कि इस आयोजन में समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वालों के साथ ही सामाजिक संस्था प्रियंका फ्रेण्ड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया.

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

इसके पश्चात ग्रुप के संचालक साहिल पाठक, वीरेंद्र राई, महेंद्र साहू, मनीषा नटाल, अनुराग ठाकुर, महेंद्र साहू, ‘सुरेश वैष्णव राही’,पंकज राठौर, नीरज पांडेय, मो. शकील अहमद, शैलेन्द्र सिकरवार, पिंकी साहू, रोशनी त्रिपाठी,गोल्डन साहू,राज वर्मा, नारायण साहू,अमृतांश श्रीवास्तव आदि देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी.

इन गीतों की हुई प्रस्तुति

वतन वालों वतन ना बेच देना...,देखो वीर जवानों अपने खून पे..., है प्रीत जहां की रीत सदा..., आरम् है, प्रचण्ड है...,छोड़ो कल की बातें ..,ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू...,चिठ्ठी ना कोई संदेश...,मेरे देश की धरती सोना उगले...,आन तिरंगा है...,अरपा पैरी के धार, सांस है जब तलक....,आओ बच्चे तुम्हें...,हर करम अपना करेंगे...,अब के बरस तुझे धरती की रानी...,भारत हमको जान से प्यारा...कर चले हम फिदा...,ऐ मेरे प्यारे वतन...,होठों पे सच्चाई रहती है, ऐ मेरे वतन के लोगों..., इक दिन बिक जाएगा...,इंसाफ की डगर पे ...,मेरे देश प्रेमियों...,मेरा रंग दे बसंती चोला..,सुरमई अंखियों में दे जा रे... चिठ्ठी आई है...तेरी उंगली पकड़ के चला...,कसमें वादे, प्यार वफा सब...,ये देश है वीर जवानों का... नफरत की दुनियां को छोड़ के... मंच संचालन अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया .