उच्च शिक्षा की ओर बढ़ते कदम: प्रदेश के 68 सिंधी उच्च शिक्षा प्राप्त युवा हुए सम्मानित

Indian Sindhu Sabha Chhattisgarh, Shankar Nagar Shantinagar, Revered Sindhi Panchayat, Shadani Darbar Raipur Tirth, Peethadheesh Sant Dr. Yudhishthira Lal Shadani, Professor Shail Sharma, Indus Palace Shankar Nagar, Ashok Nainwani, Satish Chugani, Ashok Makhija, Prahlad Shadija, CA Chetan Tarwani,

हमारी प्रथम शिक्षक हमारी माँ होती है जिसके प्रति हमेशा कृतज्ञता के भाव होने चाहिए : संत युधिष्ठिर लाल शदाणी

Indian Sindhu Sabha Chhattisgarh, Shankar Nagar Shantinagar, Revered Sindhi Panchayat, Shadani Darbar Raipur Tirth, Peethadheesh Sant Dr. Yudhishthira Lal Shadani, Professor Shail Sharma, Indus Palace Shankar Nagar, Ashok Nainwani, Satish Chugani, Ashok Makhija, Prahlad Shadija, CA Chetan Tarwani,

रायपुर (khabargali) भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ एवं शंकर नगर शांतिनगर पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सिंधी समाज में उच्च शिक्षा की ओर बढ़ते कदम में 68 सिंधी उच्च शिक्षा प्राप्त युवक युवतियों का सम्मान मुख्य अतिथि के रूप पूज्य शदाणी दरबार रायपुर तीर्थ के पीठाधीश संत डॉ. युधिष्ठिर लाल शदाणी द्वारा किया गया। सम्मानित किए गए युवक- युवतियां मुख्य रूप से रायपुर बिलासपुर धमतरी भिलाई राजिम दुर्ग चकरभाटा खैरागढ़ रायगढ़ एवं अन्य ज़िलों से सम्मिलित हुए ।

कार्यक्रम में संत डॉ. युधिष्ठिर लाल शदाणी ने कहा कि हमारी प्रथम शिक्षक हमारी माँ होती है जिसके प्रति हमेशा कृतज्ञता के भाव होने चाहिए । आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में दिल्ली सिंधी ऐकेडमी के वाइस चेयरमेन श्री सुरेश खत्री ने कहा कि आज समाज के युवाओं को चाहिए कि शासन -प्रशासन में भी प्रवेश कर देश सेवा में अपना सहयोग दें। संत शदाराम सिंधी शिक्षण केंद्र रविशंकर यूनिवर्सिटी की संचालक प्रोफ़ेसर शैल शर्मा ने सिंधी समाज तथा सम्मानित हुए युवा युवतियों को बधाइयाँ देते हुए कहा कि विश्व की सबसे पुरानी और सभ्य संस्कृति के वारिस हैं सिंधी समाज।

Indian Sindhu Sabha Chhattisgarh, Shankar Nagar Shantinagar, Revered Sindhi Panchayat, Shadani Darbar Raipur Tirth, Peethadheesh Sant Dr. Yudhishthira Lal Shadani, Professor Shail Sharma, Indus Palace Shankar Nagar, Ashok Nainwani, Satish Chugani, Ashok Makhija, Prahlad Shadija, CA Chetan Tarwani,

इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए चेतन तारवानी ने कहा कि जिन युवा एवं युवतियों का सम्मान होने जा रहा है उन्होंने अपने जीवन के युवा अवस्था के पाँच वर्ष त्याग किया, मेहनत किए तभी इस मुक़ाम पर पहुँचे है और इनके इस मुक़ाम तक पहुँचाने में इनके माता पिता ने भी कोई कसर नहीं छोड़े है , उन्होंने अपना तन मन धन समर्पित किया है।

उक्त कार्यक्रम सिंधु पैलेस शंकर नगर में शाम 5.30 से आरम्भ हुआ। पहले सिंधी गीत संगीत उसके बाद सम्मान समारोह प्रारम्भ हुआ , जिसमें वर्ष 2020 एवं 2021 में बने डॉक्टर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, वकील ,इंजीनियर एवं अन्य विशेष उपलब्धि प्राप्त युवा एवं युवतियों का मेमेंटो एवं शाल से सम्मान किया गया ।गौरतलब है कि यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा की तरफ़ प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है ।

Indian Sindhu Sabha Chhattisgarh, Shankar Nagar Shantinagar, Revered Sindhi Panchayat, Shadani Darbar Raipur Tirth, Peethadheesh Sant Dr. Yudhishthira Lal Shadani, Professor Shail Sharma, Indus Palace Shankar Nagar, Ashok Nainwani, Satish Chugani, Ashok Makhija, Prahlad Shadija, CA Chetan Tarwani,

कार्यक्रम के आयोजक टीम में भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक नैनवानी, प्रदेश सचिव सतीश छुगानी एवं पूरी टीम तथा शंकर नगर शांतिनगर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अशोक मखीजा, सचिव प्रहलाद शदिजा एवं उनकी टीम में सम्मिलित हुए युवाओ ने सम्मान प्राप्त कर अपने अनुभव भी शेयर किए और आयोजकों को कोटि कोटि धन्यवाद दिया ।