43 लोग घायल खबरगलीBus going from Durg to Puri collides with truck

महासमुंद (khabargali) महासमुंद से गुजरने वाली हाईवे एनएच 53 पर सरायपाली में सुबह सुबह खड़ी ट्रक से एक बस टकराई है। इस बस में सवार 43 लोग घायल हुए हैं। कुल 18 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

बताया जा रहा है कि एक छह माह उम्र की बच्ची की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई है। यह बस दुर्ग से पुरी की ओर जा रही थी। टीआई अमित शुक्ला दल बल के साथ घायलों को अस्पताल पंहुचाने जुटे रहे। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल ले जाने के लिए जिले भर से एंबुलेंस मंगाई गई थी।