65 बच्चों की तबीयत बिगड़ी खबरगली Lizard fell into mid day meal

बलरामपुर (khabargali) बलरामपुर जिले के स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ 65 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। सभी बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना बलरामपुर के कुसमी विकासखंड के गजाधरपुर के तुर्रीपानी प्राथमिक शाला का है। सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक स्कूल के मध्याह्न भोजन में छिपकली मिली थी। उसी भोजन को बच्चों को परोसा गया था। जिसके बाद 65 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी। सभी बच्चों को लेकर ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।