7 सितम्बर को परीक्षा

जगदलपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक के अंतर्गत ग्रुप-1 कनिष्ठ प्रबंधक, कन्सट्रक्शन एवं मेन्टेनेन्स, उप प्रबंधक (उपयंत्री), ग्रुप-2 कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), ग्रुप-3 कनिष्ठ प्रबंधक-(2) आईटी एवं प्रोग्रामर, कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक प्रोग्रामर, तथा सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) सीबीजेएम 23 भर्ती परीक्षा का आयोजन 07 सितम्बर 2025 रविवार को पूर्वान्हः 11 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक परीक्षा केन्द्र 1701 शासकीय काकतीय पीजी काॅलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, 1702 शासक