Acharya Shri gave many important information during the Shrimad Bhagwat Katha in Maharashtra Mandal

महाराष्‍ट्र मंडल में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आचार्यश्री ने दी कई अहम जानकारियां

रायपुर (खबरगली) खजुराहो में कम से कम अतिप्राचीन शिल्‍प ऐसे हैं, जिसमें हमें सदियों पुराने नारी शक्ति के प्रमाण मिलते हैं। एक शिल्‍प में महिलाओं को घुड़सवारी करते हुए व तलवारबाजी करते हुए दिखाया गया है। इसका आशय यह है कि युद्ध के मैदान पर भी सेनाओं की टुकड़ियों में महिलाओं की भूमिका महत्‍वपूर्ण होती थी। इतिहास में देखें तो रानी लक्ष्‍मीबाई से लेकर राजमाता अहिल्‍या बाई तक ऐसे कई उदाहरण भी हैं। महाराष्‍ट्र मंडल में जारी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान इस आशय की ज