आज से हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं

रायपुर (खबरगली) आज से रायपुर शहर के 100 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा। दरअसल रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि 1 सितंबर से शहर में नो हेलमेट, नो पेट्रोल नियम लागू किया जाएगा।

शुरुआत में लोगों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने की बात कहकर जागरूक करेंगे। यह फैसला प्रदेश में सड़क हादसों में होने वाली मौतों को देखते हुए एसोसिएशन ने लिया है। एसोसिएशन इसे एक अभियान के रूप में रायपुर जिले के सभी 320 पेट्रोल पंपों पर सख्ती के साथ चलाएगा। यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक लोगों में जागरुकता न आ जाए।