नई दिल्ली (khabargali) चीन में कोहराम मचा रहे ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस की भारत में भी एंट्री हो गई है। सोमवार जनवरी की सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु से यह बुरी खबर मिली। बेंगलुरु में इसके दो मामले सामने आए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने HMPV के दो मामले सामने आने की पुष्टि की है। ICMR ने कहा है कि बेंगलुरु में 8 महीने का एक बच्चा और 3 महीने की एक बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित मिली है। दोनों मामले बेंगलुरु के प्राइवेट अस्पतालों में सामने आए हैं। एक मामला जहां बैपटिस्ट अस्पताल का है, वहीं दूसरा मामला एक दूसरे प्राइवेट अस्पताल का है।
- Today is: