बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

पूर्वोत्तर कनेक्टिविटी में अदाणी ने स्थापित किया नया मानक

गुवाहाटी (खबरगली) माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकप्रिया गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LGBIA) पर नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह परियोजना अवधारणा से लेकर संचालन तक एक वर्ष से भी कम समय में पूरी हुई—जो परिचालन तत्परता पर सख्त और सुव्यवस्थित फोकस का परिणाम है। टर्मिनल का डिज़ाइन फरवरी में Advantage Assam 2.0 के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया था। आज इसका उद्घाटन और फरवरी के अंत तक परिचालन शुरू होने की संभावना इस बात को दर्शाती है कि भारत में अब विमानन अव