रायपुर (Khabargali) छत्तीसगढ़ में सर्दी की दस्तक के बाद अब ठंड का दौर शुरू हो चुका है। राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है। सरगुजा में शीतलहर का प्रकोप जारी है। यह आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है। पूरे सरगुजा संभाग में पिछले तीन चार दिनों से न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री नीचे गिर गया है। जिसके कारण यह पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में आ गया है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। छत्तीसगढ़ में उत्तर से हवाएं चल रही है जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है.
- Today is: