Complex operation in Sanjeevani Cancer Hospital; jaw removed and leg bone implanted

रायपुर (khabargali) रायपुर में एक जटिल ऑपरेशन के दौरान झारखंड से संजीवनी कैंसर अस्पताल में 65 में वर्षीय मरीज के जबड़े को निकालकर उसमें पैर की हड्डी लगाई गई। 10 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है। संजीवनी कैंसर अस्पताल के संचालक डॉ.