Counting of votes will start at 8 am on Tuesday

रायपुर (khabargali) लोकसभा चुनाव-2024 के 4 जून मंगलवार को नतीजे आएंगे। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि 4 जून को सुबह 8 बजे मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट्स के साथ होगी। कल 4 जून को पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया इस दौरान कल प्रदेश में शराब नहीं बिकेगी। आबकारी विभाग की सभी 600 से अधिक दुकाने बंद रहेंगी। एक दिन के बंद से सरकार को करीब 35 करोड़ रूपए का नुकसान होगा।