दो दुकानें की सील खबरगली Action continues against those selling Chinese Manjha

रायपुर (khabargali) राजधानी में चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी। नगर निगम के जोेन 4 राजस्व विभाग की टीम ने स्वामी विवेकानंद वार्ड के गोलबाजार क्षेत्र में पतंग दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो दुकानों को सील कर दिया गया, जबकि अन्य दो दुकानदारों पर लाइसेंस न होने के कारण जुर्माना लगाया गया।