दोस्तों के साथ आया था घूमने खबरगली Deputy collector's son drowned in dam

रायगढ़ (khabargali) रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां टिपाखोल डैम में डिप्टी कलेक्टर का बेटा डूब गया है। देर रात होने के बावजूद युवक की खोजबीन जारी रही। पर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार डैम में लापता युवक बालोद डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा का पुत्र बताया जा रहा है, और मम्मी जिंदल स्कूल रायगढ़ में टीचर है। युवक का नाम जॉय लकड़ा उम्र लगभग 25 वर्ष है, जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जॉय अपने दो अन्य साथियों के साथ रायगढ़ जिले टिपाखोल डैम घूमने आया हुआ था, जहां नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया, इसकी जानकारी युवकों ने दी।