digital campus will open in Bhilai cg news cg big news cg hindi news cg big news khabargali

भिलाई (khabargali) दुनिया की शीर्ष टेक कंपनी गूगल अब छत्तीसगढ़ के युवाओं को तराशेगी। गूगल ने गुरुवार को सेंट्रल इंडिया का पहला गूगल डिजिटल कैंपस भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित कर दिया है। इसके लिए रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में विशेष लैब तैयार की गई है। गूगल के क्लाउड 2.0 बेस्ड इस सेंटर के जरिए अब भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के टेक्निकल और नॉन टेक विद्यार्थियों को 42 तरह के कोर्स गूगल कराएगा। यह कोर्स पूरी तरह से मुफ्त होंगे। कोर्स पूरा होने पर  गूगल उन्हें सर्टिफिकेट भी देगा।