गायक हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी

मोहाली (खबरगली) गायक हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी के साथ 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है।  सिंगर रघुवंशी को फोन कॉल कर यह धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया है। इस पूरे मामले में मोहाली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।