IMA delegation met Health Minister to stop action against hospitals

रायपुर (खबरगली) आईएमए रायपुर एवं हॉस्पिटल बोर्ड रायपुर की तरफ़ से डॉ सुरेन्द्र शुक्ला चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड छत्तीसगढ़ , डॉ अखिलेश दुबे चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड, रायपुर , डॉ कुलदीप सोलंकी , अध्यक्ष आईएमए रायपुर , डॉ केतन शाह उपाध्यक्ष आईएमए रायपुर , डॉ संजीव श्रीवास्तव सचिव आईएमए रायपुर, ने श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात की ।उन्होंने मंत्री के सामने अस्पतालो की चिंताओं के बारे मैं अवगत कराया एवं मंत्रीजी की तरफ़ से भी चिंताओं को दूर करने का आश्वासन प्राप्त हुआ । मुख्य चिंताओं में शामिल हैं जैसे कि अपर्याप्त पैकेज के कारण अस्प

Tags