intimate photos

लंदन (khabargali) सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम ने बृहस्पतिवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह यौन घोटालों और ‘छवि दुरुपयोग’ के विभिन्न रूपों से लड़ने और अपराधियों के लिए किशोरों से संपर्क करना कठिन बनाने के वास्ते अपने अभियान के तहत इन सुविधाओं का परीक्षण कर रहा है। यौन उत्पीड़न, या ‘सेक्सटॉर्शन’ में किसी व्यक्ति को स्पष्ट तस्वीरें ऑनलाइन भेजने के लिए राजी करना और फिर पीडि़त को पैसों के लिए या यौन संबंधों में शामिल नहीं होने पर तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देना शामिल है।