लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका

लखनऊ (खबरगली)  लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहटा गांव में रविवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा ढह गया और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।