नोएडा के चार लोगों की मौत खबरगली Four Noida residents killed as car collides with truck on Delhi-Mumbai Expressway in Dausa jaipur hindi news khabargali

जयपुर (खबगली)  राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकराने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। यह हादसा पपर्दा पुलिस स्टेशन इलाके में पिलर नंबर 193 के पास सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक के नीचे फंस गई और एक्सप्रेसवे पर करीब आठ किलोमीटर तक घिसटती चली गई।