ओंकार छत्तीसगढ़ एडवरटाइजिंग एजेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष व अफसर बने महासचिव

नई कार्यकारिणी भी गठित

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ एडवरटाइजिंग एजेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष नये ओंकार सिंह को होंगे एवं महासचिव अफसर खान नियुक्त किए गए। एड एजेंसी के चुनाव अधिकारी दीपक जैन, संरक्षक शिवाजी मंथानी व अजय जैन थे। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सभी सदस्यों ने एक मत से ओंकर सिंह ( मीतनिशा एड.) को सर्वसहमति से अध्यक्ष एवं महासचिव अफसर खान को नियुक्त किया।