परिजनों ने जांच की मांग की खबरगली Sub-inspector candidate dies during police training

रायपुर (khabargali) चंदखुरी स्थित पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की दौड़ने के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह घटना ट्रेनिंग के दौरान हुई, जहां अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा चल रही थी। मृतक के परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके। मामले में प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।