रायपुर (Khabargali) एक युवती ने खुद को अविवाहित बताकर चार शादियां की। चौथे पति को झूठे केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने लगी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवती और उसकी मां को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरंग निवासी पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि खुद को अविवाहित बताकर समाज के वाट्सऐप ग्रुप में अपना बायोडाटा भेजती थी। इसी के जरिए वर्ष 2023 में शुभम से उसकी पहचान हुई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसके बाद पूजा और शुभम ने शादी कर ली।