राज्य में हुआ नवां अंगदान. रामकृष्ण अस्पताल की 54 वर्षीय महिला श्रीमती मुन्नी गोसाई ने बचायी 5 जानें

राज्य में हुआ नवां अंगदान, रामकृष्ण अस्पताल की 54 वर्षीय महिला श्रीमती मुन्नी गोसाई ने बचायी 5 जानें

रायपुर (khabargali) राजधानी में हाल ही में 12 अगस्त को रामकृष्ण अस्पताल में हुए अंगदान में ब्रेन डेथ घोषित होने पर 54 वर्षीय महिला श्रीमती मुन्नी गोसाई के अंग दान में दिए गए . श्रीमती मुन्नी गोसाई के बच्चे बताते हैं कि उनकी माँ का जन्म राजनंदगांव में हुआ था और वो बहुत ही नेक दिल इंसान थीं और वो शुरू से ही अपने अंगों को दान में देने के लिए उत्साहित थीं. उन्होंने और उनके परिवार ने कई बार रक्त दान जैसे नेक कार्यों में भाग लिया है.