रायपुर से झारखंड ले जाने के दौरान पुलिस ने किया ढेर खबरगली Encounter of gangster Aman Saw

कौन हैं गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद सिंह PK, नाम से ही थर्राते है खूंखार अपराधी

झारखंड (khabargali)  झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव उर्फ अमन साहू का पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि रायपुर जेल में बंद अमन साव को झारखंड पुलिस रायपुर को लेकर रांची जा रही थी। इसी दौरान पलामू के पास पुलिस वेन पलट गयी। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साव ने पुलिस जवानों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया।