scuffled with the police; many injured

प्रयागराज (khabargali) प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में बवाल हो गया. राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए. उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया. मंच की तरफ बढऩे लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की की. पुलिस ने लाठी चलाई तो समर्थक उग्र हो गए.