surgery will be done for free

बीजापुर (खबरगली) बीजापुर जिले की 11 वर्षीय छात्रा शांभवी गुरला को रियूमेटिक हार्ट डिसीज है। उनके तीन वॉल्व में लीकेज है। डॉक्टरों के अनुसार एक वॉल्व बदलना पड़ेगा तथा दो वॉल्व को रिपेयर करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने छात्रा का पूरा इलाज का भरोसा दिलाया है। ऑपरेशन कार्डियक सर्जरी विभाग में किया जाएगा। मंगलवार को ओपीडी में बालिका का इलाज किया गया। दवा देकर भेजा गया है। फॉलोअप में 15 दिनों बाद बुलाया गया है। इसके बाद सर्जरी की जा सकती है।