तहसीलदार ने लगाया गजब का जुर्माना

मनेंद्रगढ़ (khabargali) कलेक्टर के पास एक अजीबो गरीब शिकायत पहुंची है। जुर्माने के नाम पर ग्रामीण से पैसा, दारू और मुर्गा लेने की शिकायत उजागर होने के बाद कर्मचारी सकते में है। ग्रामीण ने कलेक्टर को दी शिकायत में केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवर और बाबू पर 15 हजार रुपये, दारू और मुर्गा लेने का आरोप लगाया है। शिकायत की कॉपी पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है।