तीन की तलाश जारी खबरगली Four students who went to Mayurakshi river died by drowning

झारखंड (khabargali) झारखंड की उपराजधानी दुमका में मयूराक्षी नदी में डूबने से चार छात्रों के लापता होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। गुरुवार की दोपहर हरिपुर गांव के पास बने बांध में नहाने गए छात्रों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश अभी भी जारी है।