18 DSP level officers transferred

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 18 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ है। राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के तहत इन अधिकारियों का प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादला किया गया है। रुपेश कुमार डांडे मैनपुर गरियाबंद से कोरिया, अरुण जोशी धमतरी से सूरजपुर, श्यामसुंदर शर्मा राजनांदगांव से पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, नरेंद्र कुमार वेताल कबीरधाम से अजाक बिलासपुर, श्रीमती सारिका वैद्य धमतरी से मुंगेली, अनुज कुमार नारायणपुर से मैनपुर-गरियाबंद, पंकज कुमार पटेल मरईगुड़ा सुकमा से कबीरधाम, मयंक तिवारी पखांजूर कांकेर से पत्थलगांव जशपुर, अमृत कुजुर कांकेर से ब