26 research papers and 7 books have been published

उनके 26 रिसर्च पेपर और 7 किताबें प्रकाशित हो चुके हैं

खैरागढ़ (खबरगली) लंबे समय से नेतृत्व के स्थायित्व का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ को आखिरकार एक स्थायी और योग्य कुलपति मिल गया है. राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा जारी आदेश के तहत प्रो. लवली शर्मा को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति विश्वविद्यालय अधिनियम 1956 (संशोधन) एवं 2021 की धारा 12 (1) के अंतर्गत की गई है.