Cartoonist Trymbak Prasad Sharma

रायपुर (khabargali) आज पुणे   में आयोजित "भारत नृत्योत्सव" नामक राष्ट्रीय डान्स फ़ेस्टिवल 2022 में, रायपुर की अंजली शर्मा ने महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. अंजली को भारतीय शास्त्रीय नृत्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये कत्थक डान्स प्रस्तुति में   "भारतीय संस्कृति सम्मान" से सम्मानित किया गया . इस फेस्टिवल में देश भर की कलाकारों ने प्रस्तुति दी .