Cbsc exam

नई दिल्ली (khabargali) सीबीएसई और आईसीएसई की लंबित बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराने का मामला सुप्रीम कोर्ट में था. बता दें कि कोर्ट में कुछ अभ‍िभावकों ने बची हुई परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में आज CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है. CBSE बोर्ड ने 29 मुख्य विषयों की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए एक जुलाई से 15 जुलाई की डेट तय की थी. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने कुछ समय पहले ही 10वीं और 12वीं के बचे पेपर्स की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया था.