Charcha Kalri area

5 सेकेंड के अंदर दो बार महसूस हुए झटके

जिले में भूकंप के झटकों की यह तीसरी घटना

भूकंप का मेन सेंटर गंगोटी के आस पास

कोरिया (khabargali) जिले में 6 दिन पहले चरचा कालरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे उस दिन वहाँ के निवासियों को इसका एहसास नहीं हुआ लेकिन आज 3.0 तीव्रता का भूकंप 5 सेकेण्ड में दो बार आया तो लोग डर से गए क्योंकि जिले में भूकंप के झटकों की यह तीसरी घटना है। यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी हिस्से में सबसे ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के झटके हैं। भूकंप का मेन सेंटर गंगोटी के आस पास का बताया गया है।