छत्तीसगढ़

रायपुर (खबरगली) रायपुर पश्चिम विधानसभा में आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 18 से 22 दिसंबर तक शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह पहल रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत द्वारा की गई है, जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कैंप स्थल का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर प्रदेश के नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।