Farmers will get the difference amount of paddy on 12th

रायपुर (khabrgali)12 मार्च को किसानों को धान की अंतर की राशि का लगभग 13 हजार करोड़ रुपए प्रदान की जायेगी। जशपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह बड़ी घोषणा की है। इस खबर से किसानों की खुशी की लहर दौड़ गई है इसलिए कि इसी माह होली का त्यौहार भी है ।