गोधन न्याय योजन

गोधन न्याय योजना… जोरों पर तैयारियां… हितग्राही खाता बुक भी बना

रायपुर (khabargali) छग में गोधन न्याय योजना को लेकर ग्रामीणों में कैसा उत्साह है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि योजना के आरंभ होने के महज 4 दिनों में 4 लाख किलो से ज्यादा गोबर खरीद लिया गया है। विदित है कि प्रदेश में हरेली के दिन यानी 20 जुलाई से गोधन न्याय योजना को अमल में लाया गया है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार राज्य के गोपालकों से 2 रूपए प्रति किलो में गोबर खरीदी करेगी। पहली खरीदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी, इसके बाद से प्रति किलो 2 रूपए की दर से प्रदेश में जोरों से