Gariaband district of Chhattisgarh state

हर वर्ष शिवलिंग की उंचाई नापी जाती है जो लगातार 6 से 8 इंच बढ रही है

गरियाबंद/ छत्तीसगढ़ (khabargali) विश्व का यदि कोई सबसे बड़ा शिवलिंग है तो वह भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के मरौद ग्राम के भूतेश्वर नाथ शिव लिंग है। भूतेश्वर नाथ शिवलिंग जो घने जंगल के बीच स्वयंभू प्रकट हुये है। इस शिवलिंग की विशेषता की बात करे तो यह हर वर्ष नित – नित बढ़ रहा है जो अब काफी विशालकाय हो गया है जो अपने आप में यह सिद्ध करता है कि भोले बाबा स्वयं लिंग रूप में इस पावन धरा पर विराजमान है। इस कारण यहाँ करोडो भक्तो का आस्था का केंद्र बना है बाबा क