हल्दी तेल

गौठान को भी हो रहा फायदा 

कोरिया (khabaragali)। जिले में हल्दी की सूखी पत्तियों से हल्दी तेल निकाला जा रहा है. हल्दी तेल से गौठानों को भी फायदा हो रहा है. जिले के गौठान कुशाह, पौड़ी, छरछा, रोझी, जामपानी, कोडीमार व सोरगा में कुल 35 एकड़ क्षेत्रफल में हल्दी की उन्नत फसल लगाई जा रही है. हल्दी की उन्नत प्रजातियों को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, ओडिशा, तमिलनाडू, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर से मंगाया जा रहा है ताकि जिले में हल्दी की नई प्रजातियों का प्रचार-प्रसार हो सके.