Order issued for termination of service of Dr. Shahid Ali

रायपुर (khabargali) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शाहिद अली को नौकरी से निकाल दिया गया। गुरुवार को उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। यह आदेश यूनिवर्सिटी के कुलसचिव चंद्रशेखर ओझा ने जारी किया। डिग्री से लेकर कई सारे विवादित मामलों से घिरे थे डॉ शाहीद अली. इधर मामले में डॉ शाहीद अली का कहना है कि कुलपति की शिकायत की थी इसलिए मुझ पर कार्रवाई की गई है।